राजस्थान की स्कूलों में कल से ग्रीष्मावकाश
बीकानेर। राजस्थान के सभी सरकारी तथा गैर सकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कल यानि 11 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होंगे। जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही है, उनकी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा चलती रहेगी, लेकिन जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है, उन्हें अब रिजल्ट जानने के लिए ही स्कूल जाना होगा। आदेशों में तक विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया है। शिविरा पंचाग के अनुसार 16 मई को स्कूल स्तर पर हुई परीक्षा के विद्यार्थियों को प्रगति पत्र वितरण किया जाना निर्धारित है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश में बताया है कि शिक्षण सत्र 21-22 के शिविरा पंचाग में आशिक संशोधन करते हुए ये निर्देश जारी किए गए हैं। पहले जारी पंचाग के अनुसार 16 मई तक सत्र का संचालन होना था लेकिन अब उसमें संशोधन करते हुए 11 मई से संत्रात तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जबकि शिक्षकों को स्कूल आकर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार करना होगा।