शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ द्वारा उठाई मांग पर एक्शन में आया प्रशासन
* राजेश व्यास बने प्रदेश उपाध्यक्ष*
बीकानेर । जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किए जाने पर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला परिषद कार्यालय में वार्ता की। इसमें मुख्यमंत्री द्वारा 10 अप्रैल 2022 को हुई जनसुनवाई में संघ द्वारा दिए 11 सूत्रीय ज्ञापन एवं पीईईओ कार्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के पद सृजित करने के मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं करने पर रोष प्रदर्शन किया गया।
जिला प्रशासन के निर्देश पर दोनों मांग पत्र निदेशक , माध्यमिक शिक्षा को आगामी कार्यवाही हेतु आज ही तत्काल भेजे जाकर संघ को अवगत करा दिया गया है ।
प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास, प्रदेश अध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, प्रदेश परामर्श विष्णु दत्त पुरोहित, प्रदेश उपाध्यक्ष नवरतन जोशी,संभागाध्यक्ष प्रवीण गहलोत एवं जिलाध्यक्ष अविकांत पुरोहित शामिल हुए। संघ की आज हुई मीटिंग में संघ के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुई राजेश कुमार व्यास (पारीक) को संघ का प्रदेश् उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति प्रदान कर स्वागत किया गया।
व्यास के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनयन होने पर बैठक में उपस्थित पदाधिकारी सहित प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास प्रदेश परामर्श विष्णु पुरोहित महेश स्वामी अविकान्त पुरोहित प्रवीण गहलोत ने शुभकामनाएं दी । संघ की बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा करने के साथ निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही अनेक जिलों ब्लॉक संभाग में भी कार्यकारणी का विस्तार शीघ्र किया जाएगा।