दीप जलाकर मनाएं महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
बीकानेर। उन्नीसवीं सदी के महान भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी ज्योतिराव गोविंदराव फुले की जयंती 11 अप्रैल को है। महात्मा फूले ब्रिगेड के बीकानेर जिला अध्यक्ष भेरूदान तंवर ने अपील कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संपूर्ण भारत में लोक डाउन है। इसलिए सभी भारतवासी इस जयंती को अपने घरों में धूमधाम से मनाएं और प्रतीक स्वरूप रात 8:00 बजे अपने घरों में पांच दीपक जलाकर महात्मा ज्योति राव फूले को अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करें।

