जूनागढ़ फोर्ट के सामने चंदा उड़ाकर किया परम्परा का निर्वहन
शंख री नाद,ढोल री थाप चंदो उड़े आकाश,बीच चौक पाटा पडया उन पर बेठया लोग बात करे व्यापार देश री।।
———————————————–
आकाशों में उड़े महारो चंदो,करणी माता नगर री साय करे,पंच मोकलो राखे म्हरि मेया,अन्न धन रो भण्डार भरे ।।
———————————————–
जूनागढ़ में चंदे का पूजन किया और उड़ाया,,,,,,,,गवरा दादी पून दे,,,,,टाबरिया रो चंदो उड़े ।
———————————————–
बीकानेर,2मई । राजस्थानी साफा पाग पगड़ी व कला एवं संस्कृति के तत्वावधान में जूनागढ़ परिसर में गणेश जी व करणी माता के मन्दिर में चंदा पूजन कर चंदा उड़ाया गया ।
चंदा पूजन के साथ मन्त्रों से विभूषित किया गया और बीकानेर की खुशहाली व अन्न धन का भण्डार भरें रहने की कामना की। पण्डित देराश्री ,पण्डित किशन आचार्य, श्याम आचार्य, मुरली व्यास आदी ने विधि विधान से पूजा की ।
इस अवसर पर सँस्कृतिकर्मी कृष्ण चन्द पुरोहित ने बताया कि बीकानेर के 535 वें स्थापना दिवस पर बीकानेर की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही जूनागढ़ के बाहर फोर्ट के सामने चंदा उड़ाकर परम्परा का निर्वहन किया। कृष्ण चंद पुरोहित ने बताया कि चंदा पूजन व उड़ाने में मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित, अशोक बोहरा, राम भादानी, कमल जोशी,गणेश रंगा,महेश पुरोहित,श्याम सुन्दर किराड़ू आदी शामिल थे।