श्री शिव एक्युफिजीयों रिहेबीलेशन सेन्टर का शुभारम्भ 3 को
नागौर। नागौर के नया तेलीवाड़ा स्थित भूतनाथ महादेव मन्दिर के सामने श्री शिव एक्युफिजीयों रिहेबीलेशन सेन्टर का भव्य शुभारम्भ 3 मई मंगलवार को सुबह 10:00 बजे होने जा रहा है । सेंटर प्रमुख डॉ. देवआशीष बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मीतू बोथरा, सभापति न.प. नागौर व डॉ. महेन्द्र सिंह मीणा (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) होंगे। वहीं डॉ. प्रहलाद सिंह चारण (कनिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, JLN), डॉ. रामसुख चौधरी (दंत चिकित्सा अधिकारी, JLN), डॉ. सुखराम बारूपाल (सर्जन, JLN), प्रमोद, योगेश, उपेन्द्र, धर्मेन्द्र, रवि, जितेन्द्र, मुकेश का विशेष आग्रह रहेगा।
डॉ बोहरा ने बताया कि सेंटर पर गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, घुटना दर्द, लकवा, स्लीप डिस्क, माइग्रेन, दबी हुई नस, अनिन्द्रा स्पीच थेरेपी ( हकलाना), वजन घटाना व बढ़ाना तथा हर तरह की दर्द समस्या का निवारण को लेकर नियमित सेवाएं उपलब्ध रहेगी।