भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से झूज रहे हैं आजाद नगरवासी
बीकानेर । जयपुर रोड हल्दीराम प्याऊ के पास स्थित विभिन्न कॉलोनियों ने पानी की भारी किल्लत है। पिछले दो दिन में एक बार पानी आता है वह भी 10 से 15 मिनट बूंद बूंद करके आता है जिससे एक मटका भी नहीं भर पाता। आजाद नगर के रविंद्र भटनागर ने बताया कि पानी की यह किल्लत पिछले 2 सप्ताह से लगातार बनी हुई है। पानी का टैंकर मंगवाने पर भी खारा पानी मिल रहा है। बच्चों तथा बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इससे बुरा असर पड़ रहा है। भटनागर ने जलदाय विभाग से आग्रह किया है कि क्षेत्र के निवासियों को कम से कम एक से डेढ़ घंटा 2 दिन में पानी उपलब्ध करवाया जाए। इस क्षेत्र में नवीन कॉलोनियां विकसित होती जा रही है जिससे आबादी बढ़ रही है। यहां पानी की एक भी टंकी नहीं है । आग्रह है कि यहां पानी की टंकी भी बनवाई जाए।