BikanerExclusiveHealth

जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बीकानेर के 13 बच्चे ऑपरेशन करवाने जयपुर रवाना

0
(0)

बीकानेर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत रेफर किए गए जन्मजात ह्दय रोग से ग्रसित 13 बच्चों की श्री सत्य सांई हॉस्पीटल जयपुर में निःशुल्क जांच के उपरान्त सर्जरी की जाएगी।
शनिवार को खण्ड स्तर से आरबीएसके मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त जिला स्तर पर ह्दय रोग से ग्रसित रेफर बच्चों को ह्दय रोग विभाग, पीबीएम चिकित्सालय बीकानेर में इको जांच करवाई गई। सर्जरी की आवश्यकता वाले बच्चों को बेस एंबुलेंस में जयपुर भेजा गया है।

जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि सर्जरी के लिए भेजे गए 13 बच्चों में कोलायत से 3, बीकानेर ग्रामीण से 3, नोखा से 1 एवं बीकानेर शहर से 6 बच्चे शामिल रहे।

इन बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल हेतु डॉ विजय पाल सुनिया शिशुरोग विशेषज्ञ एवं डॉ नरेन्द्र सिंह परिहार आयुर्वेद चिकित्सक आरबीएसके को बच्चों के साथ भेजा गया है। श्री सत्य सांई सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष विनोद माथुर एवं पूर्णमल योगी ने जयपुर जाने वाले समस्त बच्चों को ह्दय रोग से ग्रसित बच्चों के केम्प में सम्मिलित होने हेतु पूर्व की पंजीकरण की स्लीप दी गई तथा बच्चों को अल्प आहार की व्यवस्था भी करवाई गई।

बच्चों के समन्वयन एवं समस्त प्रकार व्यवस्था के लिए डॉ मनुश्री सिंह एडीएनओ आरबीएसके, योगेश कुमार पंवार डीईआईसी मैनेजर, मनीष गोस्वामी डीएनओ, दीपक दाधीच, आशूराम सोशल वर्कर आरबीएसके एवं आरबीएसके शहरी एमएचटी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply