BikanerExclusiveSociety

विफा जोन 1-बी के मेगा ब्लड केम्प की सभी तैयारियां पूरी, रविवार को पीबीएम में होगा ब्लड केम्प का शुभारंभ

0
(0)

बीकानेर 30 अप्रैल। विप्र फाउंडेशन के 13 वें स्थापना दिवस व परशुराम जयन्ति के उपलक्ष्य में 1 मई को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को राजस्थान जोन 1-बी की सभी  तैयारियां पूरी कर ली गई है। जोन की शहर व देहात इकाइयां अपने -अपने क्षेत्र में पूर्ण सक्रियता के साथ धरातल पर जनसम्पर्क कर रक्तदाताओं की सूचियां तैयार कर ली है। विफा जॉन 1-बी प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने रक्तदान शिविर की पूर्ण  तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी, बीकानेर महापौर सुशील राजपुरोहित, उप-महापौर राजेन्द्र पंवार, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिसन आचार्य, जुगल किशोर आचार्य (पुजारी बाबा), महंत शिव शक्तिनाथ महाराज, ब्रह्म गायत्री अधिष्ठाता रामेश्वर नंद महाराज(दाता श्री) के सान्निध्य में विप्र फाउंडेशन जोन 1-बी के विशाल रक्तदान शिविर का भव्य शुभारंभ होगा।इस अवसर पर विप्र समाज के वरिष्ठ व गणमान्य मार्गदर्शक की भूमिका में मौजूद रहेंगे ।
         

फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक प्रभारी जॉन फर्स्ट बी ने जॉन के सभी जिले हनुमानगढ़, गंगानगर ,चूरू ,नागौर, जैसलमेर आदि में संपर्क कर शिविर  में आनेवाले रक्तदाताओं की सूचियां तैयार कर शिविर संयोजक को सौप दी है । महिला प्रदेश महामंत्री आशा पारीक के नेतृत्व में महिला टीम जिला अध्यक्ष सुनीता पारीक ,सीमा पारीक ,सरला राजपुरोहित, मीना आचार्य, अनुराधा आचार्य ,नीतू आचार्य ,लक्ष्मी कश्यप आदि ने  टोली बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया हैं।

बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास , युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश के महामंत्री दिनेश ओझा,युवा  जिला अध्यक्ष शहर विजय पाईवाल, महामंत्री अरविंद व्यास राजा, हेमंत शर्मा, लक्ष्मण उपाध्याय आदि टीम बनाकर शहर के युवा साथियों से जनसंपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते हुए सूचियां तैयार ली है। देहात के अध्यक्ष शिवरतन शर्मा लूणकरणसर, देशनोक, डूंगरगढ़ , खाजूवाला , कोलायत, नोखा में जनसंपर्क कर शिविर में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई हैं ।श्रीडूंगरगढ़ में युवा नेता सुनील तावणीया,राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण रीड़ी व ताराचंद सारस्वत ने अपनी टीम द्वारा रक्तदाताओं की सूची तैयार कर चुके है। देहात महिला अध्यक्ष सीमा मिश्रा, नोखा के अध्यक्ष भंवरलाल सुरावत, देशनोक के अध्यक्ष कैलाश उपाध्याय अलग-अलग टोलियां बनाकर रक्तदान शिविर के लिए रक्तदाताओं की सूचियां जोन मुख्यालय भेज चुके है। 

 वीसीसीआई के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ,महामंत्री सनी शर्मा वाणिज्य क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाई है । प्रदेश के कोषाध्यक्ष धनसुख सारस्वत,शिविर कार्यक्रम संयोजक रवि पारीक ,जीएस सारस्वत, शिव सारस्वत, देहात युवा अध्यक्ष इतिहास गौड़, शहर में महामंत्री भवानी जाजड़ा, नारायण पारीक, मनोज पारीक, रमेश जाजड़ा, नंदकिशोर गालरिया समाज के प्रमुख लोगों से संपर्क कर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करने में सफल रहे हैं ।  युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तिवारी व सुभाष सारस्वत के नेतृत्व में खाजूवाला, दंतोर, छतरगढ़, पुगल, कोलायत के ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर सूचियां मुख्यालय को प्रेषित की है। एडवोकेट मनोज जाजड़ा के नेतृत्व में बार काउंसिल के सभी सदस्य से संपर्क किया व विफा मज़दूर नेता रामस्वरूप हर्ष,जगदीश सेवग,राजकुमार जोशी, प्रदेश के कार्यालय मंत्री रमेश उपाध्याय सभी से कोऑर्डिनेट कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply