BikanerRajasthan

13 करोड़ 73 लाख की लागत से कोलायत में बिछेगा 74 कि.मी. ग्रामीण सड़कांे का जाल – उच्च शिक्षा मंत्री भाटी

0
(0)

बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया है कि राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 13 करोड़ 73 लाख राशि की 74 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है, जिसके द्वारा शीघ्र ही श्रीकोलायत क्षेत्र में सड़कों के निर्माण एवं नवीनीकरण का कार्य प्रारम्भ हो जाऐगा।
भाटी ने बताया कि इनमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय के बैच प्रथम वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत रणजीतपुरा से बरसलपुर तक 14 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु 483.98 लाख की राशि स्वीकृत की गई है तथा रूरल इन्फ्रा स्ट्रक्चर डेवलेपमेंट फण्ड (त्प्क्थ्.24) के माध्यम से 879 लाख की राशि से 60.55 किलोमीटर की 11 सड़कांे के निर्माण एवं नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
भाटी ने बताया कि इनमें 66 लाख रूपये की लागत से गोडू दंतौर रोड़ से बंधली तक की  5 किलोमीटर सड़क, एन.एच.-15 से डेली तलाई वाया आर.डी. 820 तक की पांच किलोमीटर सड़क पर 90 लाख रूपये खर्च किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि गोविन्दसर से मोटासर तक की 2 किलोमीटर सड़क पर 24 लाख रूपये, एम.डी.आर.-37 कि.मी. 86/500 से झझू सर्किल एम.डी.आर. 37 किलोमीटर की तीन किलोमीटर रोड़ पर 54 लाख रूपये, रणजीतपुरा चारणवाला रोड़ से नखत बन्ना धाम तक की 3 किलोमीटर रोड़ पर 36 लाख रूपये खर्च होंगे।
इसी प्रकार से झझू से सियाणा वाया चक विजयसिंह पुरा तक की 3 किलोमीटहर रोड़ पर              54 लाख रूपये, लाखासर से पाबूसर सिंदुका तक की 1 किलोमीटर रोड़ पर 12 लाख रूपये, मोटासर से गडियाला तक की 3.05 किलोमीटर रोड़ पर 45 लाख रूपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि बरसलपुर ब्रांच से फत्तुवाला तक की 14 किलोमीटर रोड़ पर 252 लाख रूपये, एन.एच.-15 से नगरासर-सेवड़ा से बाप बीकमपुर रोड़ तक की 15.05 किलोमीटर रोड़ पर 186 लाख रूपये तथा बज्जू तेजपुरा रोड़ मैन मार्केट से धोराबास तक की 1 किलोमीटर रोड़ पर 18 लाख रूपये खर्च किए जायेंगे।  
  उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि उनका प्रयास है कि है कि कोलायत क्षेत्र में सड़क सुदृढीकरण कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए। इससे इन सड़कों के नवीनीकरण से क्षेत्र में आवागमन एवं व्यावसायिक परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
यहां विशेष उल्लेखनीय है कि मंत्री भाटी के प्रयासों से ही गत दिनों क्षेत्र की गौडू-रणजीतपुरा, बज्जू वाया सांखला फांटा होते हुवे कोलायत से झझू तक की अति महत्वपूर्ण सड़क के नवीनीकरण हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 करोड़ की स्वीकृति जारी की है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply