BikanerBusinessExclusive

धूमावती माताओं को वित्तीय सहायता

0
(0)

बीकानेर । श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में एवं सीओ सिटी दीपचंद व समाजसेवी श्याम सुंदर सोनी एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा माताओं को धरणीधर महादेव मन्दिर व माताओं के घर पर जाकर त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई | ट्रस्ट द्वारा 102 माताओं को 1500 रुपये त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई |

कार्यक्रम अध्यक्ष सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि मुझे आज नर सेवा नारायण सेवा के इस प्रकल्प में आने का अवसर मिला । सचिव भंवरलाल चांडक ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा से ट्रस्ट में पंजीकृत 102 धूमावती माताओं को मंदिर परिसर व घर पर जाकर 1500 रूपये की त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई ।

इस सेवा प्रकल्प में नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराड़ू, शिवरतन पुरोहित, विनोद जोशी, जेठमल शर्मा, संजय गोयल, दाऊलाल खुड़िया, अश्लेस पुरोहित, राधेश्याम पंचारिया, सेवाराम सोनी ने कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई |

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply