BikanerEducationExclusive

संस्कार दे वही सच्ची शिक्षा: भाटी
आरएसवी में 94 विद्यार्थियों को लगभग 6 लाख रुपए की स्कॉलरशिप्स वितरित

5
(1)

* टॉपर्स, पेरेंट्स और शिक्षकों के खिले चेहरे*

बीकानेर। शिक्षा का मूल उद्देश्य संस्कार, सेवा और देशभक्ति सिखाना है और जिस शिक्षा में ये तत्त्व नहीं वह वास्तविक शिक्षा है ही नहीं. ये विचार *राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आरएसवी शिक्षण समूह द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये*. भाटी ने कहा कि विद्या ही सही और गलत में भेद स्थापित कर विनम्रता सिखाती है. भाटी ने आरएसवी समूह के नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि साठ साल तक विद्यालय में संस्कारपरक शिक्षा देना वाकई विद्यार्थियों के प्रति उचित भावना को दिखाता है.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि सपनों में जान होगी तो उड़ान रुक नहीं सकती. उन्होंने विद्यार्थियों को घबराए बिना, लक्ष्य के प्रति कृत संकल्पित होने की सीख दी. पवन ने कहा की परसेंटेज के पीछे भागने के बजाय सीखने की ललक ज़्यादा महत्त्व रखती है. अपने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि किसी भी व्यवसाय में जाएं परंतु अपने व्यवहार में विनम्रता एवं देश के प्रति सच्ची भावना बनाए रखें। विद्यार्थियों को कर्म योगी बनने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ईसीबी के एसोसिएट प्रोफ़ेसर और मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा ने पॉजिटिविटी की ताकत को समझाते हुए बताया कि पराजय तब तक फाइनल नहीं होती जब तक कि हार को स्वीकार न कर लिया जाये. डॉ. बिस्सा ने रोचक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के होप एक्सपेरिमेंट्स, बॉइलिंग फ्रॉग कॉन्सेप्ट समझाते हुए आउट ऑफ़ द बॉक्स चिंतन और क्रियेटिविटी की जानकारी दी. डॉ. बिस्सा ने जर्मनी के स्नोक्बीन द्वारा खोजे गए गन पाउडर, ओड़िसा के नेत्रहीन दुरलोवा नायक और जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी की मोबाइल संबंधी केस स्टडीज़ भी डिस्कस की.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों को अपने अध्ययन के साथ ही अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिये. शर्मा ने अपने प्रशासन के अनुभव भी विद्यार्थियों से साझा किये.
आरएसवी शिक्षण समूहके सीएमडी सुभाष स्वामी ने आरएसवी जर्नी पर प्रस्तुतीकरण देते हुए विद्यार्थियों को सुनागरिक बनने और देश और समाज के लिए अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया. स्वामी ने कहा कि मेहनत और निरंतरता का कोई विकल्प नहीं है.

कार्यक्रम के प्रारम्भ में आरएसवी शिक्षण समूह के सीईओ आदित्य स्वामी ने आरएसवी समूह का परिचय देते हुए समूह के नवाचारों, इंटरेक्टिव स्मार्ट पैनल्स, आधुनिक लीड और एक्सीड पाठ्यक्रम और ड्रामा म्युज़िक क्लब आदि की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन स्वामी आर एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में सूचना और जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर रविन्द्र भटनागर सहित अनेक गणमान्य जन भी उपस्थित थे.
आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सुभाष स्वामी आदित्य स्वामी रविंद्र भटनागर नीरज श्रीवास्तव लोकेश शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply