शहरी क्षेत्र के तालाबों में पानी के ठहराव की हो व्यवस्था – कलक्टर
बीकानेर, 20 अप्रैल। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को फूलनाथ बगीची, संसोलाब, महानंद मंदिर, हर्षोलाब और घड़सीसर स्थित तालाबों का अवलोकन किया तथा इन तालाबों में बरसाती जल की आवक एवं ठहराव की स्थिति का जायजा लिया।
