रोटरी क्लब बीकानेर आध्या ने रवाना किए दर्जनों पानी के टेंंकर
पीबीएम हेल्प कमेटी द्वारा नहरबंदी के दौरान पानी टैंकर जल सेवा कार्य का लगातार जारी
बीकानेर। पीबीएम होस्पिटल में नहर बंदी और प्रचंड गर्मी के दोरान पानी की कमी को दूर करने के लिए पीबीएम हेल्प कमेटी के माध्यम से लगातार पानी टैंकर से जल सेवा का कार्य जारी है आज पीबीएम हेल्प कमेटी की प्रेरणा से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल से दर्जनों पानी के एक साथ टेंकरों को रोटरी क्लब बीकानेर, आध्या की रोटेरियन सचिव स्नेहा अग्रवाल, रोटेरियन भारती गहलोत, रोटेरियन प्रियंका वैद, रोटेरियन दिपिका जाखड़ , निशा जैन कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिह राजपुरोहित श्री किसन ज्वैलर्स एण्ड संस के अनिल सोनी (झुमर सा ) ने हरी झंडी दिखाकर पानी के टेंकरो को रवाना किया पीबीएम झुमर सा सोनी ने बताया की रोजाना पीबीएम अस्पताल मै 5 लाख लीटर से 6 लाख लीटर पानी पीबीएम होस्पिटल मै लगता है और यहाँ रोज हजारों मरीज आते हैं इस प्रचंड गर्मी मै और नहर बंदी के दौरान आने वाले मरीजों को पानी की कमी का सामना नहीं करना पडे इस उद्देश्य से 23 मार्च से पानी टेंंकर डलवाने का कार्य शुरू किया जो लगातार जारी है यह पानी पीबीएम मै बने टैंकों में डलवाया जा रहा है हमारी इस मुहिम मै बीकानेर की काफी संस्था और महानुभाव जुड रहे हैं ताकि इस प्रचंड गर्मी में इस अस्पताल में पानी की कमी का सामना नही करना पडे आज रोटरी क्लब बीकानेर आध्या की टीम ने बताया की अस्पताल परिसर में इस प्रचंड गर्मी और नहर बंदी को देखते हुए पानी की कमी नहीं आने दी जायेगी और 30 जुन तक चल रही नहर बंदी के दौरान पानी के टेंकर हम सभी मिलकर डलवायेगे ताकि मरीजों और उनके परिजनों को पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना पडे वही कमेटी के एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि कमेटी के माध्यम और प्रेरणा से इस प्रचंड गर्मी और नहर बंदी को देखते हुए रोज पानी टेंंकरो के माध्यम से पीबीएम अस्पताल मै डलवाने का कार्य करेगे वही आवारा पशुओं के लिए गोचर भुमि मै भी पुर्व की तरह डलवायेगी ताकि आमजन के साथ साथ पशुओं को भी इस प्रचंड गर्मी मै पानी मिल सके राजपुरोहित ने बताया की मानव हितार्थ कार्य के लिए हमेशा कमेटी आगे रहा है बीकानेर के महानुभाव हमारी इस मुहिम से जुड रहे हैं हम उनका आभार व्यक्त करते हैं समाज सेवी अनिल सोनी झुमर सा ने इस पुनित कार्य के लिए रोटरी क्लब बीकानेर आध्या की पुरी टीम का आभार व्यक्त किया*
सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित
अध्यक्ष
पीबीएम हेल्प कमेटी
*बीकानेर*