पर्वतारोही महिलाओं का उत्साह बढ़ा रहे हैं नेपाली नागरिक
बीकानेर । फिट @फिफ्टी+ आल इंडियन ट्रांस हिमालयन महिला अभियान की टीम बचेंद्री पाल के नेतृत्व में नेपाल पहुंची । संदक फू 13,000 फीट करने के बाद तीन दिनों में 27 किमी व कल 26 किमी के कठिन ट्रेक के बाद आज 18 किमी की यात्रा कर नेपाल के ओयम स्थान पर पहुंचे। बीकानेर की डा. सुषमा बिस्सा सभी की शुभकामनाओं के साथ दलनेता सुश्री बचेंद्री दीदी के आशाओं के अनुकूल अपनी जिम्मेदारी निभा रही है ।
एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि टीम की सभी महिलाएं चुनौतियों का मुकाबला करते हुए आग बढ़ रही है तो पहले भारतीय सेना और अब नेपाली नागरिक इनका उत्साह बढ़ा रहे है । नेपाल सीमा में श्री गुप्तेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेपाल में दल का स्वागत किया गया। दल के 5-6 मई तक काठमांडू पहुंचने पर बीकानेर के साहसियों द्वारा दल की सदस्य महिलाओं का स्वागत व उत्साह बढाने हेतू नेपाल जाने का प्रस्ताव है ।