मेडिकल एजुकेशन की बड़ी खबर, एक साथ 4 कॉलेज की इस सत्र की परमिशन निरस्त
जयपुर। राज्य के 4 निजी मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने बड़ा झटका दिया है। एनएमसी ने गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उमरड़ा स्थित पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज, अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज और अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के सत्र 2021-22 को जीरो ईयर घोषित कर दिया है। अब ये मेडिकल कॉलेज सत्र 2021-22 में छात्रों को प्रवेश नहीं दे सकेंगे।
एनएमसी ने फरवरी में इन चारों कॉलेजों में आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान इन कॉलेजों में मानकों के अनुसार अत्यधिक कमियां मिली थीं। मानकों के अनुसार न तो न तो मरीज भर्ती थे, न ही लेक्चरार थे और सुविधाओं में भी अत्यधिक कमी पायी गयी थी। 23 मार्च को एनएमसी ने इन कॉलेजों को शो-कॉज नोटिस जारी किया था। जिसके बाद अब इनके 2021-22 सत्र की अनुमति ही निरस्त कर दी है।