BikanerExclusiveRajasthanSports

राहुल जोशी को पावर लिफ्टिंग का गोल्ड मेडल

कोच आशीष ओझा को दिया सफलता का श्रेय

बीकानेर 19 अप्रैल। उदयपुर में ऑल इंडिया पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 16 अप्रैल से शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में बीकानेर के राहुल जोशी ने गोल्ड मैडल जीता है। जे. आर.एन यूनिवर्सिटी उदयपुर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट करते हुए 105 kg भार वर्ग में 357.5 की स्क्वेट, 205 का बेंच प्रेस, 285 का डेड लिफ्ट के साथ 847.5 kg टोटल किया। राहुल ने इस मेडल का सारा श्रेय अपने कोच आशीष ओझा और अपने माता पिता को दिया। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के कोच श्याम हर्ष ने राहुल को गोल्ड मेडल मिलने पर 5100रु नगद देकर पुरस्कृत किया। बता दें कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के पावर लिफ्टिंग कोच आशीष ओझा के शिष्य लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ओझा स्वयं अपने स्टूडेंट्स के साथ बराबर पसीना बहाते है। उनके यही समर्पण भाव से किए गए प्रयास स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा बनते हैं जिसका ही नतीजा है कि ओझा के स्टूडेंट्स आल इंडिया लेवल पर बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहते आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *