BikanerEducationExclusive

आरएसवी: सीएमए को मिल रहा है 27 से 50 लाख तक के पैकेज का ऑफर

सीएमए में निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका सीएमए राजेंद्र सिंह भाटी

बीकानेर । आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल ,गांधीनगर स्थित स्वामी रामनारायण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मरुधर नगर स्थित एन एन आर एस वी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (सीएमए) विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। वाणिज्य वर्ग के लगभग 300 विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में भाग लेकर सीएमए की जानकारी प्राप्त की। चेयरमैन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कमेटी एनआईआरसी सीएमए राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आज के समय में सीएमए का अत्यधिक महत्व है। मैनेजमेंट के युग में सीएमए को आज 27 से 50 लाख तक के पैकेज का ऑफर मिल रहा है तथा बदलते आर्थिक परिवेश में जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में फाइनेंसियल प्रोफेशन की बहुत ज्यादा मांग है वहां सीएमए की मांग भी बढ़ रही है। सीएमए करने वाले विद्यार्थियों का 60 से 70% केंपस प्लेसमेंट लगभग सुनिश्चित है। हरेंद्र कुमार पारीक कैरियर काउंसलर एंड एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर जयपुर चैप्टर ने विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग करते हुए सीएमए कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्रदान की साथ ही बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन नंद किशोर गोयल ने भी विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। गोयल ने बताया किस कोर्स के एग्जाम अब बीकानेर में भी स्टार्ट हो गए हैं अतः विद्यार्थी आसानी से इस कोर्स को बीकानेर में ही कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य वर्ग के एचओडी डॉ पुनीत चोपड़ा ने किया। आगंतुकों का स्वागत विद्यालय की ओर से श्री लोकेश शर्मा ने किया सभी अतिथियों को आरएसी परिवार की ओर से माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह अमोल नागर पुनीत चोपड़ा ने प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *