BikanerExclusive

बज्जू में 132 केवी जीएसएस पर पहुंचा 40/50 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर

*सम्पूर्ण बज्जू क्षेत्र की विद्युत-आपूर्ति गुणवत्ता में होगा बड़ा सुधार*

बीकानेर, 17 अप्रैल। बज्जू में 132 के.वी. जीएसएस पर 20/25 एमवीए के स्थान पर 40/50 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर शीघ्र ही स्थापित होगा। 40/50 एमवीए का ट्रांसफार्मर बज्जू पहुंच गया है।  
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस संबंध में एक सप्ताह पूर्व ही राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों को बज्जू के 132 केवी जीएसएस पर  उच्च क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए थे।

ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि जीएसएस पर उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित करने का यह कार्य अति शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। इस ट्रांसफार्मर के लगने से विद्युत उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 40/50 एमवीए ट्रांसफार्मर लगने से बज्जू क्षेत्र में पावर ओवर लोडिंग की समस्या का समाधान होगा तथा वोल्टेज में सुधार आएगा। साथ ही ट्रिपिंग की समस्या भी नहीं रहेगी।

ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि इससे सम्पूर्ण बज्जू क्षेत्र से जुड़े गांवों में गुणात्मक विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने बताया कि बीठनोक में निर्माणाधीन 33 केवी जीएसएस का काम भी इसी माह में पूरा हो जाए। उन्होंने बताया कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में विद्युत सुधार की दिशा में निरन्तर प्रयास  किये जा रहें है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लंबित  कृषि कनेक्शन दिए जाने की प्रक्रिया भी प्रगति पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *