नापासर में बालिकाओं की उच्च शिक्षा हेतु मूंधड़ा ट्रस्ट के उद्देश्य को गति देने के लिए संभागीय आयुक्त ने किया वादा
बीकानेर । श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट का बालिका शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य अनुकरणीय और प्रेरणास्प्रद है। यह शब्द नापासर में श्रीमती गीता देवी बागड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहे। संभागीय आयुक्त ने स्कूल की बालिकाओं से रूबरू होते हुए बताया कि आपको अपनी पढ़ाई खूब लगन से करनी है बाकी आप सभी को शिक्षा के लिए जरूरी सुविधाएं मूंधड़ा ट्रस्ट द्वारा मिलती रहेगी।
संभागीय आयुक्त ने बच्चों के साथ अपनी स्कूली समय की यादों को साझा करते हुए बताया कि मेरी भी शुरू की शिक्षा सरकारी विद्यालयों में हुई है और आप सबको भी अपनी मेहनत और लगन से आइएएस, डॉक्टर बनकर अपने कस्बे का नाम रोशन करना है। ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा एवं श्रीकिशन मूंधड़ा ने संभागीय आयुक्त को बताया कि ट्रस्ट इन बालिकों को उच्च शिक्षा के लिए गाँव से बाहर ना जाना पड़े। इस के लिए ट्रस्ट द्वारा कस्बे में महाविद्यालय बनवाना चाहता है जिसकी फ़ाइल स्वीकृति के लिए जयपुर गई हुई है। जिस पर संभागीय आयुक्त ने नापासर में बालिकाओं की उच्च शिक्षा को लेकर मूंधड़ा ट्रस्ट के उद्देश्य को गति देने का वादा किया।
ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मूंधड़ा ट्रस्ट सदैव बीकानेर एवं नापासर में शिक्षा, हेल्थ एवं पर्यायवरण के क्षेत्र में नए नए सामाजिक सरोकारों के लिए अग्रणी रहा है। वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा पूरे बीकानेर संभाग के मरीजों के हित में 450 बैड के मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है। इस अवसर पर नापासर प्रधान लालचंद आसोपा, सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया, बाबूलाल मूंधड़ा, श्रीगोपाल मूंधड़ा, राजेंद्र प्रसाद मूंधड़ा, गजानंद मूंधड़ा, संतोष आसोपा, शैलेंद्र सिंह, पवन पचीसिया, अभिमन्यु जाजड़ा, रोहित पचीसिया आदि उपस्थित हुए। मंच का संचालन रवीन्द्र हर्ष ने किया।