वंशिका फैशन हब का शुभारंभ, हमेशा मिलेगा शानदार ऑफर
बीकानेर । कोटगेट स्थित विजय शाॅपिंग मॉल में शॉप नम्बर G 36 में आज वंशिका फैशन हब का भव्य शुभारम्भ हुआ। शॉप के संचालक दीपक आचार्य ने बताया कि हमारी शॉप पर ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी की जींस शर्ट, टी शर्ट, लोअर, शॉर्ट्स, जैकेट, स्वेटर, स्वेडशर्ट सहित अनेक आकर्षक डिज़ाइनर कपड़ों की वैरायटी उपलब्ध है। आचार्य ने बताया कि हमारी शॉप पर कस्टमर को हमेशा एक शानदार ऑफर भी मिलेगा। यानी क्वालिटी के साथ ऑफर व वाजिब दाम पर मैन्स गारमेंट्स मिलेगा। साथ ही ईद के मौके पर शॉप पर ग्राहकों को नई क्वालिटी नए डिज़ाइन की जींस शर्ट्स टी शर्ट उपलब्ध रहेगी।