BikanerBusinessExclusive

चाइनीज मांझे के उपयोग को रोकने के लिये जन जागरूकता अति आवश्यक: पचीसिया

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक को चाइनीज मांझे के कारण बीकानेर में हुई दर्दनाक मौत की पुनरावति रोकने हेतु चाइनीज मांझे के भंडारण, विक्रय एवं उपयोगकर्ता के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु सुझाव पत्र सौंपा ।

पत्र में बताया गया कि बीकानेर में चाइनीज मांझे के कारण बीकानेर में युवक की दर्दनाक मौत हुई है जिससे पूरे बीकानेरवासी चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं से भयाक्रांत है।

जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा चाइनीज मांझे के भंडारण, विक्रय एवं उपयोज पर जो रोक लगाकर जन कल्याणकारी पहल की गई है उसके लिए आपका साधुवाद एवं अभिनन्दन, लेकिन जिला प्रशासन को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर पूर्णतया रोक लगाने हेतु दुकानों एवं भंडारण स्थानों पर बार बार निरीक्षण करते हुए जन जन को इस मांझे के इस्तेमाल ना करने हेतु स्लोगन, पोस्टर, सोसियल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए। ताकि लोग इस जानलेवा मांझे के उपयोग की गिरफ्त से बाहर आ सके और भंडारण व विक्रय स्थानों की जानकारी पुलिस प्रशासन के साथ साझा कर सके। साथ ही बाजारों में खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुए दुकानों की निगरानी बढानी होगी और जागरूक नागरिकों द्वारा मिलने वाली शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करवाते हुए दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही को अमल में लाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *