कल ही चेता दिया था, फिर भी मांझे ने बुझा दिया एक घर का चिराग
बीकानेर। यहां सदर थाना इलाके में रविवार दोपहर पंतग के मांझे ने एक घर का चिराग सदा के लिए बुझा दिया। जानकारी के मुताबिक रावतों के मौहल्ले का निवासी 28 वर्षीय राकेश मारु पुत्र आत्माराम किसी काम से सार्दुल सर्किल के पास टेलीफोन एक्सचेंज के पास से जा रहा था तभी अचानक पंतग के मांझे की तेज धार से उसका गला कट गया। उसे घायल अवस्था में पीबीएम के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना कर दी थी। यह भी जानकारी मिली है कि मृतक राकेश करीब डेढ़ माह पहले ही अपने पापा की जगह शिक्षा विभाग में नौकरी लगा था। बता दें कि द इंडियन डेली ने तो एक दिन पहले ही बीते शनिवार को ‘बीकानेर में चाइना की हवा में मार से बढ़ रहे हैं घायल’ शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। इसमें वंदेमातरम मंच के संयोजक विजय कोचर ने बीकानेर जिला प्रशासन को चेता दिया था कि चाइनीज मांझे बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करें। क्योंकि इंसान और पक्षियों के इस मांझे के शिकार होने की घटनाएं हो रहीं हैं। आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए जिला प्रशासन समय रहते सख्त से सख्त कदम उठाए।