निशुल्क शिविर में सैकड़ों लोगों ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ – राजकुमार किराडू
बीकानेर । राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड व कम्युनिटी वेलफ़ेयर सोसायटी के तत्वावधान में आज सीताराम गेट के सामने राजस्थान सरकार जन कल्याणकारी योजना हेतु निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू ने बताया कि शिविर में फ़ोटो कॉपी नोटेरी ई मित्र निशुल्क व्यवस्था की गई मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना,राजस्थान बेरोजगारी भत्ता,शिक्षा का अधिकार कानून,खाद्य सुरक्षा, श्रमिक कार्ड योजना में लोगों ने अपना आवेदन किया। योजना में करीब 170 लोगो ने आवेदन किया व 100 लोगो ने जानकारी हासिल की।
कम्युनिटी वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि संस्था द्वारा व्यवस्था परिवर्तन हेतु वार्ड नंबर 43 व 45 में घर घर सर्वे कर इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे उन सभी लोगों को आमंत्रित किया गया था। बड़ी संख्या में लोगों ने आकर इसका लाभ उठाया। रोजगार कार्यालय के विजय कुमार व्यास ने सेवाएं दी।
आने वाले दिनों में बीकानेर नगर निगम द्वारा सभी वार्डो में सर्वे कर इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में गौरी शंकर गहलोत, देवानंद चावरिया, मुरली गहलोत, भीम सेवग, नवीन बिश्नोई,विशाल नाथ,आशीष,अजय गहलोत, योगेश किराडू,किशन किराडू,राजेश किराडू,मनोज दाधीच,लक्ष्मीकांत बिस्सा ने अपना सहयोग दिया।