बिल्डर बियानी की हत्या को लेकर कलक्टर से मिला माहेश्वरी समाज का प्रतिनिधिमंडल
बीकानेर । महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के समाजसेवी एवं बिल्डर संजय बियानी की समाज कंटको द्वारा की गई क्रूर हत्या के संबंध में आज माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया। ज्ञापन देने वालों में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष जुगल राठी, प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव किशन लोहिया, कपिल लड्ढा , शेखर पेडीवाल, अनिल चांडक, प्रवीण डागा सहित युवा संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संपूर्ण माहेश्वरी समाज देश के एक प्रमुख भामाशाह की हुई इस क्रूर हत्या से उद्वेलित है। माहेश्वरी युवा संगठन के माध्यम से पूरे देश में इस निर्मम हत्या को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सुपुर्द किए जा रहे हैं। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की अपील की जा रही है।

