श्रीजी आईकॉन इंग्लिश स्कूल का पुरस्कार वितरण समारोह
बीकानेर । श्रीजी आईकॉन इंग्लिश स्कूल गंगाशहर (अरुणोदय विद्या मंदिर) में आज कक्षा नर्सरी से सातवीं तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन शाला परिसर में सुबह 11:00 बजे किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र आचार्य व मुख्य अतिथि पूर्व न्यास अध्यक्ष व समाजसेवी महावीर रांका व वार्ड पार्षद सुमन छाजेड़ ने की मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। शाला संचालक रामचंद्र आचार्य ने बताया कि कक्षा नर्सरी से सातवीं तक अंग्रेजी माध्यम में स्कूल टॉपर व कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अरुणोदय विद्या मंदिर के छात्र प्रीतेश कच्छावा दसवीं कक्षा में 98% से बीकानेर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवी महावीर रांका ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़े और पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें चाहे वह आर ए एस आईएएस या राजनीति में जाने का ही लक्ष्य क्यों ना हो ।
वार्ड पार्षद सुमन छाजेड़ ने विद्यालय में बच्चों का इस प्रकार की प्रस्तुति देखकर कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि मेरे वार्ड में इतने प्रतिभाशाली विद्यार्थी हैं जिन्हें सम्मानित करते हुए हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय में निरंतर 15 वर्षों से सेवा दे रहे हिंदी व्याख्याता श्याम निर्मोही का स्वागत किया गया जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय के 3 विद्यार्थियों ने हिंदी में 100 में से 100 अंक प्राप्त करके विद्यालय का राज्य स्तरीय पर नाम रोशन किया ।
विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए वर्तमान संचालक अभिषेक आचार्य का भी शाला परिवार के अध्यापकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
इस पूरे गरिमामयी आयोजन का शानदार संचालन विद्यालय के अध्यापक विनय हर्ष ने किया ।
इस समारोह में अरुणोदय विद्या मंदिर के प्राचार्या मंजू सुरोलिया, श्रीजी आईकॉन इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य सुमन बिश्नोई, बुलाकी गिरी,प्रेरक शर्मा ,राधेश्याम, संदीप सर, मदन सर, पूजा मैम, मांगी मैम, ललिता मैम, सुमन चांगरा मैम, कुमकुम मैम व सभी शाला परिवार उपस्थित रहा ।