स्वीकृत रेलगाड़ी को शीघ्र चालू करवाने के लिए उद्योग संघ ने केन्द्रीय मंत्री को लिखा पत्र
बीकानेर । गाड़ी संख्या 12404/12403 जयपुर प्रयागराज के बीकानेर तक स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन यह गाड़ी अभी कागजों में ही चल रही है। इससे जाहिर होता है कि हमारे राजनेता इस गाड़ी को चलाने के लिए कितने गंभीर है, लेकिन जनता जरुर गंभीर है और समय समय पर ऐसे नेताओं को जगाती रहती है। बीते सोमवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को गाड़ी संख्या 12404/12403 जयपुर प्रयागराज के बीकानेर तक स्वीकृत होने के पश्चात बीकानेर तक विस्तारित करने में आ रही तकनीकी समस्या को दूर करवाते हुए शीघ्र शुरू करने को लेकर पत्र भिजवाया है। पत्र में बताया गया कि मंत्री के सकारात्मक प्रयासों के कारण प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12404/12403 जयपुर प्रयागराज को बीकानेर तक विस्तारित किए जाने का आदेश हो चुका है, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण इसको अभी तक बीकानेर से चलाया नहीं गया है। इस गाड़ी का बीकानेर तक विस्तारित हो जाने से बीकानेर के आम नागरिकों को धार्मिक यात्रा के लिए मथुरा आना जाना सुलभ हो जाएगा। साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं को अपने धार्मिक दर्शन के लिए मथुरा तक की सीधी गाड़ी मिल जाएगी।