BikanerExclusiveIndiaReligious

रांका ने कोलकाता में पूजन महोत्सव का किया शुभारम्भ

*बीकानेर व कोलकाता जुड़वा शहर : महावीर रांका*
कोलकाता। बीकानेर और कोलकाता की संस्कृति में एकरूपता नजर आती है। बीकानेर और कोलकाता के बीच जैसी आत्मीयता है, वैसी और कहीं नहीं। कोलकाता में भी एक मिनी बीकानेर बसता है। यह विचार भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने कोलकाता के ढाकापट्टी में श्री मनसापूरण चौक में पूजन महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।

श्री मनसापूरण गवरजा माता मंडली के अंतर्गत श्रीश्री मनसापूरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बीकानेर के पूर्व यूआईटी चैयरमेन ने कहा कि पिछले काफी वर्षों से बीकानेर में भी बंगाल की तर्ज पर नवरात्रि महोत्सव मनाए जाने लगेे हैं, बीकानेर और कोलकाता को जुड़वां शहर भी कह सकते हैं। दोनों शहरों के बीच एक अदृश्य सांस्कृतिक सेतु बना हुआ है। होली और पुष्करणा सावा के दौरान हजारों लोग बीकानेर पहुंचते हैं।

कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष विश्वनाथ देरासरी, मुख्य वक्ता शिवकिसन पुरोहित, श्यामसुंदर व्यास, पार्षद मीनादेवी पुरोहित, पार्षद विजय ओझा, स्वप्पन बर्मन, सत्यनारायण आचार्य, महेश आचार्य व बीकानेर से युवा उद्योगपति दिलीप बांठिया ने स्मारिका विमोचन किया। कार्यक्रम में बीकानेर से पवन महनोत, रमेश भाटी व प्रणव भोजक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *