आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं प्रदेश की गौशालाएं
बीकानेर । गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के राज्य व्यापी आह्वान पर, बीकानेर में भी, वर्तमान में चारे के भाव आसमान छू रहे हैं, राजस्थान की समस्त गौशालाएं आर्थिक तंगी से जूझ रही है। इसलिए 5 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे राजस्थान के समस्त जिला कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व गोपालन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।


ज्ञापन में जनवरी-फरवरी मार्च-2022 माह के अनुदान का अग्रिम भुगतान करने व 9 माह का अनुदान की घोषणा पूर्ण करने और वर्तमान में मिल रहे अनुदान की राशि को 20:40 के स्थान पर 35:70 करने, बीकानेर जिले में स्थान- स्थान पर हो रहे चारे के स्टोर को तुरंत प्रभाव से खत्म करके उस चारे को गौशालाओं और गोपालकों को वितरित किया जाए। साथ ही चारे के स्टॉक पर पूर्ण रोक लगाने का आग्रह किया जाएगा।
गो ग्राम सेवा संघ के जिला संयोजक मालाराम बापेउ ने सभी गौशाला संचालक, संगठन के अध्यक्ष, मंत्री आदि से अधिक से अधिक संख्या में इकट्ठे होकर यह ज्ञापन प्रेषित कर सरकार को जगाने की चेष्टा में भागीदार बनने का आह्वान किया है।