BikanerBusiness

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस और एयरटेल पैमेंट्स बैंक की साझेदारी से बीमा उत्पादों की पेशकश

बीकानेर। भारत के पहले पेमेंट्स बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस जो भारत के प्रमुख व्यापारिक समूहों में से एक भारती एंटरप्राइजेज और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कम्पनियों में से एक एक्सा का संयुक्त उद्यम के साथ चुनौतीपूर्ण कोविड-19 के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरल और केंद्रित बीमा योजना प्रदान करने के लिए साझेदारी की हैं। एयरटेल पेंमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ अनुब्रता बिस्वास और भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ संजीव श्रीनिवासन ने संयुक्त रूप से बताया कि इस साझेदारी के तहत दो अलग-अलग स्वास्थ्य बीमा योजनाएं शुरू की है। भारती एक्सा ग्रुप हेल्थ एश्योर जोक 25 हजार रूपए तक का लाभ प्रदान करता है और ग्रुप हॉस्पिटल कैश जो कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिदिन 500 रूपए से शुरू होने वाला दैनिक लाभ प्रदान करता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *