अग्रवाल समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन में झलका उत्साह
बीकानेर । अग्रवाल समाज चेतना समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर “नागरिक अभिनंदन” समारोह मनाए गए। अग्रवाल भवन,जय नारायण व्यास कॉलोनी व अग्रसेन सर्किल, मॉडर्न मार्केट पर समाज के पुरुष व महिलाओं ने बीकानेर के नागरिकों का तिलक लगाकर स्वागत किया एवं प्रसाद वितरित किया गया।


समिति के मंत्री विनोद गोयल ने बताया कि इस समारोह में समाज के लगभग 60-70 पुरुष व महिलाओं ने हिस्सा लिया जिसमें समाज के गणमान्य अग्रबंधु सुभाष मित्तल ,नरेश मित्तल ,गोपी राम गुप्ता, सुशील बंसल, सुरभि अग्रवाल, मेघनाथ सिंगल, संतोष गुप्ता, मनमोहन अग्रवाल, मनीष चौधरी, श्याम गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अरुण अग्रवाल, सत्येंद्र गुप्ता ,पवन गोयल ,कैलाश गोयल ,मनीष गंगल, बालकिशन गुप्ता, कनुप्रिया, शैली अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।