गर्मी और नहरबंदी के दौरान पेयजल और विद्युत आपूर्ति को लेकर नहीं हो परेशानी: डॉ. कल्ला
बीकानेर, 2 अप्रैल। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि गर्मी के मौसम और नहरबंदी के दौरान आमजन को पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। दोनों विभागों के अधिकारी पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें तथा प्रत्येक शिकायत का त्वरित समाधान किया जाए।
डॉ. कल्ला ने शनिवार को विद्युत निगम के विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल वितरण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे अंतिम छोर तक पानी उपलब्ध हो सके। गर्मी के मद्देनजर विद्युत से जुड़ी प्रत्येक शिकायत का त्वरित समाधान हो। दोनों विभाग आपसी समन्वय रखें। उन्होंने गत माह सिटी राउंड के दौरान दिए गए निर्देशों की प्रगति जानी। शहरी क्षेत्र में स्वीकृत दो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कार्य प्रारम्भ करने, बंगला नगर और सर्वोदय बस्ती में सीवरेज कार्य शीघ्र पूर्ण करने, जिला अस्पताल के नाले की सफाई करवाने, गेबना पीर रोड पर स्वीकृत 132 केवी जीएसएस का कार्य प्रारम्भ करने, पब्लिक हैल्थ, आयुर्वेद और डेयरी साइंस कॉलेज से संबंधित कार्यवाही अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने विधायक निधि के तहत स्वीकृत कार्यों की स्थिति तथा शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों के बारे में जाना। हाल ही में बजट में हल्दीराम मूलचंद कॉर्डियो वस्कुलर सेंटर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने की घोषणा, नई कैथलेब स्थापित करने और 7 मल्टी स्पेशिएलिटी विंग के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं हो। उन्होंने नगर निगम, नगर विकास न्यास और पीडब्ल्यू द्वारा शहरी क्षेत्र में करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पलनिचामी, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, पीबीएम अधीक्षक डॉ. डी.के. अग्रवाल, महेन्द्र कल्ला, रमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।