डॉ. अशोक धारणिया को राज्य स्तरीय राजस्थान उद्योग रत्न अवार्ड, एक लाख रुपए का मिलेगा पुरस्कार
बीकानेर। युवा उद्यमी एवं समाजसेवी डॉ. अशोक धारणिया का चयन राजस्थान सरकार द्वारा दिए जाने वाले उद्योग अवार्ड राजस्थान उद्योग रत्न के लिए हुआ है। डॉ. धारणिया ने लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम करते हुए बेरोजगारों को रोजगार से जोडऩे सहित कई नवाचार किए हैं।
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राजस्थान के समस्त जिलों से उद्योग विभाग को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार हेतु आवेदन भेजे गए थे, जिसमें बीकानेर से भी से तीन आवेदन भेजे गए थे| जिसमें डॉ. अशोक धारणिया की बीकानेर जिले के देशनोक स्थित उद्योग ब्रज केमिकल एंड मिनरल्स का चयन राजस्थान उद्योग रत्न के लिए हुआ है। इन्हें पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि राज्य सरकार सीधे इनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी। धारणिया को अवार्ड दिए जाने संबंधी आदेश उद्योग आयुक्त ने जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक को पत्र भेजकर अवगत करवाया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के पांच उद्यमियों को मिलने वाले इस अवार्ड में बीकानेर के एकमात्र डॉ. अशोक धारणिया को यह अवार्ड मिलेगा। डॉ. धारणिया ने कोरोना महामारी के दौरान मरीजों व्यक्तिगत सहायता से भोजन तथा अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई थी। धारणिया ने राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है|