Break Corona Chain: कर्फ्यू एरिया में कलक्टर व एसपी का फ्लैग मार्च
बीकानेर। जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौत्तम ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के साथ सांय 4 बजे निषेधाज्ञा क्षेत्रों का फ्लैग मार्च किया, साथ ही उन्होंने लॉक डाउन क्षेत्रों में लोगों को समझाइश की वे इस समय अपने घरों में रहकर कानूनी निर्देशों की पालना करें । इससे वे अपने साथ दूसरों के लिए भी सुरक्षा का काम करेंगे। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम मय जाब्ते के साथ निषेधाज्ञा क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान कोटगेट, जोशीवाड़ा, लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र, नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, चौखूंटी क्षेत्र, गजनेर रोड़, सुभाषपुरा सेे होते हुए नगर निगम के आगे से कलेक्ट्रेट पहुंचे। निषेधाज्ञा क्षेत्र का फ्लैग मार्च करते समय जाब्ते में 20 पुलिस अधिकारी, आरएसी के जवान, मोबाइल बाइकर्स और सुरक्षाकर्मी साथ रहे। कर्फ्यू क्षेत्रों में किसी प्रकार की आवाजाही नहीं हो इस बात के संकेत फ्लैग मार्च के जरिए दिया। वहीं लाॅकडाउन क्षेत्र में जैसे ही फ्लैग मार्च का लवाजमा पहुंचा आमजन ने पुलिस के अधिकारियों व जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए (लाॅकडाउन क्षेत्र मे) तालियों से स्वागत किया। घरों की छतों की बालकनी में खड़े लोगों ने संकट के समय लोगों का हौसला अफजाई करने व उनको समझाइश करने के लिए लवाजमे का दिल से स्वागत किया। लवाजमा जिस समय चैखुटी पुल के ऊपर से गुजर रहा था तो आसपास के घरों की छतों से लोग सेल्यूट कर रहे थे और फ्लैग मार्च के जरिए जो लोगों को इस संकट के समय जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आमजन की सुरक्षा व उनकी जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध है इस बात का संकेत देते हुए जा रहे थे। सैल्यूट करते हुए लोगों के चेहरों पर भी गौरव की अनुभूति दिखाई दे रही थी। Watch Video