पुष्करणा समाज हितैषी मोहनलाल किराडू की पहली पुण्य तिथि कल
बीकानेर । पुष्करणा समाज के पुरोधा, सामाजिक सरोकार से जुड़े समाज हितैषी मोहनलाल किराडू की प्रथम पुण्य तिथि 31 मार्च गुरुवार को है। श्री मोहन लाल किराडू प्रन्यास की ओर से इस दिन सायं 5 बजे जस्सूसर गेट स्थित पुष्करणा भवन में श्रद्धाजंलि सभा भी रखी गई है। श्री मोहन लाल किराडू प्रन्यास बीकानेर, श्री पुष्करणा ब्राहमण शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास समिति, बीकानेर, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद्, बीकानेर ने समाज बंधुओं से इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।
बताया जा रहा है कि किराडू की श्रद्धाजंलि सभा में भारत के सभी प्रदेशों से विप्र बन्धु हिस्सा लेंगे। बता दें कि मोहनलाल किराडू पुष्करणा समाज की ऐसी शख्सियत थी जिन्हें देश प्रदेश में रह रहे समाज बंधुओं की सटीक जानकारी थी उनके साथी मित्र तो समाज का शब्दकोश तक कहते थे। किराडू ने समाज की मासिक पत्रिका ‘पुष्करणा संदेश’ को अपनी अथक मेहनत, लगन और समर्पण से पोषित किया कि अधिकांश लोग में यही उनकी पहचान बन गयी है। आज भी लोग यही कहते हैं कि मोहन जी किराडू कौन पुष्करणा संदेश वाले क्या? इतना कहने मात्र से लोगों के जहन में किराडू की वो गंभीर तस्वीर उभर आती थी जो वह अपने काम में नज़र आते थे। न्यूज पोर्टल द इंडियन डेली किराडू के इस व्यक्तित्व और कृतित्व को सादर नमन करता है।