बीकानेर में जारी है कोरोना संक्रमितों का आना
बीकानेर । बीकानेर में कोरोना संक्रमितों का आना अभी जारी है। मेडिकल कॉलेज से मिली लिस्ट के अनुसार बीकानेर में आज सुबह एक मरीज कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुआ है । बता दें कि जिले में कल तक 6 एक्टिव कोरोना पाॅजीटिव केस थे। अभी तक के ट्रेंड के अनुसार अभी बीकानेर में शून्य कोरोना संक्रमितों की स्थिति में समय लग सकता है। 50 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER WARD NO 1 MOMASAR
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)