नोखा में तीन दिन तक बंद रहेगी नीलामी
बीकानेर। बीकानेर की नोखा मंडी में तीन दिन तक नीलामी संबंधी काम बंद रहेगा। कच्ची आढ़त एवं मिल एसोसिएशन व्यापार संघ नोखा के वीरेन्द्र बुच्चा ने बताया कि वितीय वर्ष मिलान के लिए 29 से 31 मार्च 2022 ( मंगलवार से गुरुवार ) तक सभी जिंसों की नीलामी बन्द रहेगी ।