पापड़ भुजिया एवं रसगुल्ले की निर्यात संभावनाओं पर पंकज ओझा से किया विचार विमर्श
बीकानेर । बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन की ओर से अमेरिका निवासी भारत के लाडले पंकज ओझा का सम्मान किया गया। इस दौरान ओझा से भविष्य में बीकानेरी पापड़ भुजिया एवं रसगुल्ला के निर्यात की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही भविष्य में जो भी व्यापारी भुजिया पापड़ रसगुल्ला का निर्यात करना चाहता है उसे पंकज ओझा ने पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया। ओझा ने भविष्य में विशेषकर भुजिया व्यवसाय को एक बहुत ही बढ़िया प्रोडक्ट बताया। उन्होंने कहा कि बीकानेरी भुजिया पूरे देश की पहचान बन सकता है। उन्होंने इसके निर्यात में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, रोहित कच्छावा, कमल बोथरा श्रीगंगानगर जिले से पधारे युवा उद्यमी अमित गोयल, दाऊ लाल अग्रवाल और राजेश गोयल ने पंकज ओझा का साफा पहनाकर स्वागत किया। वहीं एसोसिएशन के मनोज कुमार अग्रवाल, रोहित कच्छावा एवं रामलाल ने एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया।
