BikanerBusinessExclusive

आईएसआई मार्क लाइसेंस धारियों व हॉल मार्किंग सेंटर की बैठक

बीकानेर । भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा कार्यालय द्वितीय द्वारा आईएसआई मार्क लाइसेंस धारियों ओर हॉल मार्किंग सेंटर की बैठक बीकानेर में आज आयोजित की गई । मानक ब्यूरो के निदेशक एवं प्रमुख शिवराज सिंह मीणा ने बताया कि आईएसआई मार्क के लाइसेंस धारियों की समीक्षा बैठक में नई गतिविधियां,ऑनलाइन पोर्टल एवं उससे जुड़ी अन्य जानकारियां इस कार्यशाला में दी गई ।

उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा ज्वेलरी के आभूषण के कारीगरों को 2 दिन की कार्यशाला आज बीकानेर में संपन्न हुई इसमें कारीगरों को एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ हॉलमार्क से संबंधित जानकारी दी गई। उपदेशक शुभम तिवारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी कई उत्पादों को अनिवार्य प्रमाणन में लाया गया है उनके लिए का लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि सही आईएसआई मार्क की जानकारी के लिए उत्पाद पर अंकित लाइसेंस नंबर को बीआईएस केयर एप पर चेक किया जा सकता है ज्वेलरी पर हाॅल मार्क के छह अंकों के एच यू आई डी नंबर को बी आई एस केयर एप पर डाल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है किसी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। इस कार्यशाला में बीकानेर जिले से लगभग 50 व्यापारी उपस्थित थे। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मंजू देवी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी उन्होंने व्यापार व्यापारियों को गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद की महत्ता के बारे में बताया और उनकी समस्याओं को समाधान के आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *