चार जिलों में खुलेंगी कैथ लैब्स, सीएम ने की प्रदेशभर के लिए कई घोषणाएं
बीकानेर । सीएम अशोक गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा कर प्रदेशभर के लिए घोषणाएं की हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर एवं अजमेर मेडिकल काॅलेजों में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने की
दृष्टि से कैथ लैब्स स्थापित की जाएंगी।
2.
शहरी क्षेत्रों में कच्ची बस्तियों और अल्प आय वर्ग के मोहल्लों में आमजन को अपने घर के नजदीक त्वरित एवं निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा सुलभ कराने के उद्देश्य से हमने 100 जनता/मोहल्ला क्लीनिक PPP मोड पर बनाने की शुरूआत की थी। अभी तक 13 मोहल्ला क्लीनिक ही स्थापित हो सके हैं। ppp अथवा भामाशाहों के सहयोग से मोहल्ला क्लीनिक बनने की धीमी रफ्तार के चलते अब हमने सरकारी धनराशि से इन्हें शुरू करने का निर्णय लेते हुए 135 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में आगामी वर्ष, 100 अतिरिक्त मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है। इन पर लगभग 200 करोड़ रुपये का व्यय होगा। विधायकगण से भी अनुरोध करना चाहूंगा कि मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना में होने वाले 90 लाख रुपये के एकबारीय खर्च में से 50 प्रतिशत राशि विधायक कोष से उपलब्ध करवाने पर उनके द्वारा चयनित स्थान पर
प्राथमिकता से मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किया जाएगा। और अधिक जानकारी के लिए डाउनलोड करें यह फाइल 👇