बीकानेर के इन इलाकों में रहते हैं तो कल आपके इस समय छूट सकते हैं पसीने
बीकानेर । बीकानेर में अभी से गर्मी परवान पर आ चुकी हैं। इधर, शहर में विद्युत कटौती से भी पसीने छुट रहे हैं। बीकानेर में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख – रखाव हेतु रविवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 07:30 बजे से 10:30 बजे तक बाधित रहेगी । अम्बेडकर कॉलोनी, एक्स रे गली, मारवाड हास्पिटल , कोठी नं . 38 के पास, अफगानी थाना के पास, अमरसर कुऑ के पास, अम्बेडकर सर्किल, आदर्श कॉलोनी, सोहन कोठी के पास, डी.आर.एम आफिस, मोर्डन मार्केट, रेलवे प्लेटफॉर्म नं . 6 एवं रेलवे क्वाटर आदि एरिया प्रभावित रहेगा।

