इस मुहूर्त में करें होलिका दहन और घोले माला
बीकानेर ।
17 मार्च 2022 गुरुवार को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र ओर सिंह के चंद्र में मध्य रात्रि 1 बजकर 15 मिनट के बाद होलिका दहन करना शुभफलदायी है । ज्योतिषाचार्य पं गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार माला घोलाई का शुभ समय प्रातः काल से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक ही है । बाद में मध्यरात्रि 1 बजकर 15 मिनट तक भद्रा है, जो शुभकार्य के लिए वर्जित है ।
बिस्सा ने बताया कि जिन लोगों के शनि का ढैया ओर साढ़े सत्ती चल रही है । वे लोग शनि के शुभ फल के लिए होली दहन के समय एक गिरी खोपरा, 200 ग्राम काले तिल और पीली सरसों जलती होली में भोग लगावे । शेष लोगो को 200 ग्राम रेवड़ी ओर थोड़ा कपूर टिक्की का भोग लगावे ।फिर होलिका के सात फेरी अवश्य लगावे । आपकी मनोकामना पूर्ण होगी ।