BikanerEducationExclusive

एमजीएस विवि ने नाल के राउमा विद्यालय में भेंट की खेलकूद सामग्री

0
(0)

नाल 14 मार्च। महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय ने नाल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेलकूद सामग्री भेंट की। अवसर था राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल में रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराजा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह थे। अध्यक्षता शाला के प्राचार्य सुखचैन सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी थे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। जिसमें घूमर,कालबेलिया नृत्य,लोक गीतों पर नृत्य व देशभक्ति गीतों पर नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन शाला के वरिष्ठ अध्यापक सम्पत लाल सोनी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नाल गांव को हमारे विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिया हुआ और स्कूल के बच्चों को शिक्षा के साथ साथ ग्रामीण अंचल में खेलकूद में भी आगे आना चाहिए। इस के लिए विश्वविधालय की तरफ से इनडोर व आउटडोर खेलकूद है। खेल सामग्री नाल स्कूल को प्रदान की गई। जिसमें वाॅलीबाल,बास्केट बॉल, कैरम, बैडमिंटन व अन्य खेलकूद की सामग्री हैं। इससे बच्चों का सर्वागीण विकास होगा व समय समय पर खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हम सहयोग देते रहेगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार यशपाल आहूजा,नोडल अधिकारी अनिल कुमार दुलार,खेलकूद अधिकारी यसवंत गहलोत व पीए कमलकांत शर्मा उपस्थित रहे। अतिथि के तौर पर नाल सरपंच प्रतिनिधि सुरजाराम मेघवाल,सामाजिक कार्यकर्ता मोहनसिंह चौहान,दिलीप सिंह,बिरजुराम मेघवाल, महेंद्र लुणु,उप सरपंच बीरबल सिंह आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर भामाशाह व कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र व मैमोंट देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मोहनसिंह,बिरजुराम मेघवाल,ओमप्रकाश सोनी,महेंद्र लुणु, स्कूल के अध्यापकों व अन्य बच्चों को कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मानक व्यास सहित अन्य सभी ने सक्रिय सहयोग किया। आयोजन में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनील बोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो . विकास कुमार सिंह ने वर्तमान परिपेक्ष में बदलते हुए शिक्षा के स्वरूप पर प्रकाश डाला । विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार रंगा ने वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह की महता पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर भामाशाह मोहनसिंह , बरजुराम मेघवाल , मॉ करणी बी.एड. कॉलेज नालबड़ी की प्राचार्या मुदिता पोपली व पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी को साफा पहनाकर शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । कॉविड वॉरियर सम्मान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाल के चिकित्सक दिनेश मूंधड़ा , उप स्वास्थ्य केन्द्र नालबड़ी की एएनएम भगवती चौधरी , सुधा तथा आंगनबाडी केन्द्र नालबडी की कार्यकर्ता सरला देवी , अनिता देवी , मंजु चौधरी , ललिता स्वामी , संगीता , इन्द्रा देवी , राधा देवी , मनोहरी भँवरीदेवी , चम्पा जनागल धापुकॅवर सामाजिक कार्यकता महेन्द्र लुणु बीएलओ अनुपम चौधरी पृथ्वीसिंह , सम्पतलाल सोनी , संजीव कुमार चौधरी , भंवरलाल पालीवाल दीवानदान रतनु व प्रधानाचार्य सुखचैनसिंह को प्रदान किया गया । जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित श्रेष्ठ ब्लॉक लेवल अधिकारी सम्पतलाल सोनी व बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम में जिलास्तर पर सम्मानित मूमल कंवर तथा उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया । मंच संचालन सम्पतलाल सोनी व अनुपम चौधरी ने किया। सांस्कृतिक प्रभारी पूजा डायल , निशा स्वामी , आरती शर्मा , पुष्पा स्वामी व मीना स्वामी का भी श्रेष्ठ समन्वयन पर सम्मानित किया गया । सेवानिवृत होने वाले शिक्षक सुखचैनसिंह व अनसुईया हर्ष का सम्मान किया ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply