बेलासर स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने भेंट की गोदरेज
बीकानेर। ग्राम बेलासर के राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम नायक ने समारोह कि सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार के अवसर पर भाग लेना उत्तम है और इसी लगन से अपनी पढ़ाई में भी पूरा ध्यान दें ।
इस अवसर पर स्कूल के खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया। शारीरिक शिक्षक भवानीशंकर बिठू ने खिलाड़ियों की उपलब्धि के बारे में बताया। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार गर्ग ने स्कूल की उपलब्धि, अनुशासन व शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पधारे सभी अभिभावकों का भी तहेदिल धन्यवाद किया और सभी अतिथियों का माला-शॉल-साफा पहनाकर स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनन्दन स्वागत व सम्मान किया।
वार्षिकोत्सव समारोह उपसरपंच उम्मेदसिंह फौजी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक महेंद्रपालसिंह, राजेन्द्र ढाका ,ओमप्रकाश गर्ग , राज्यपाल पुरष्कार से सम्मानित शारीरिक शिक्षक महबूब अली , शा.शि.रूपाराम , हरिकिशन , मूलचंद, मेघसिंह , पूर्णसिंह ,माधोसिंह , रामकिशन कुमावत, नंदू सोनी, गोपालसिंह देदावत , बुद्धिप्रकाश , बजरंगसिंह ,आसुदास स्वामी ,श्रवनसिह एव ग्राम के गणमान्य लोग मौजूद थे। पूर्व विद्यार्थियों द्वारा शाला में गोदरेज भेंट की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वदंन के साथ हुआ।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल को आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाओं का भी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार गर्ग द्वारा स्मृति चिह्न व पुष्पमाला से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शारिरिक शिक्षक भवानीशंकर बिठू व बुद्धिप्रकाश जी के द्वारा किया गया। स्काउट्स विद्यार्थियों ने अपनी सेवा के साथ व्यवस्था संभाली। सरपंच प्रतिनिधि दीपाराम का विद्यालय के छात्र-छात्राओं व आए हुए सभी मेहमानों के लिए अच्छी व्यवस्था में सहयोग रहा । इस अवसर पर बीकानेर के गणमान्य कैलाश सोनी द्वारा ग्यारह हजार की राशि शाला को भेंट की।