दो साल से रूके गौशाला अनुदान को लेकर कल्ला व कलक्टर से मिला आश्वासन
बीकानेर । बीकानेर की गंगाजुबली गौशाला की जयमलसर शाखा में भट्टे वाली गौशाला के रुके अनुदान को लेकर ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला से गौशाला के एक शिष्टमंडल ने वार्ता की। इस दौरान जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम भी मौजूद थे। मंत्री कल्ला एवं कलक्टर गौतम दोनों ने ही विषय की गंभीरता को समझते हुए शीघ्रातिशीघ्र रुके अनुदान को जारी करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि उक्त गौशाला वर्ष 1974 से अस्तित्व में है और विगत 2 वर्षों से अनुदान के अभाव में पशुओं को जूझना पड़ रहा है तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चारे के भाव भी बढ़े हुए है। यहाँ लगभग 1200 से अधिक पशु रहते हैं। शिष्टमंडल में राजेश बिन्नानी, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, रोग निदान सेवा समिति के भतमाल पेड़ीवाल आदि मौजूद रहे।