कोडाणा भैरव संग खेली फूल गुलाल होली
बीकानेर । बीकानेर में होली पर्व अपने पूरे परवान पर है। परकोटे के इलाकों में रम्मतों का मंचन हो रहा है। वहीं मंदिरों में अपने-अपने इष्ट देव को फूलों एवं गुलाल से होली खिलाई जा रही है। यहां नत्थूसर गेट के बाहर सूरदासाणी बगीची स्थित कोडाणा भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान भैरूंनाथ को फूल गुलाल से जमकर होली खेलाई। दो साल क्वारेन्टइन पीरियड बिताने के बाद इस बार होली रसिकों में जबरदस्त उत्साह है। यही वजह है कि मंदिर में घंटों अनलिमिटेड फूल गुलाल उड़ती रहीं।
