नशा मुक्ति के लिए राइडर्स का सफर
संभागीय आयुक्त और यूआईटी सचिव भी राइड में रहे शामिल
बीकानेर, 13 मार्च। मिशन अगेंस्ट नारकोटिक्स सब्सटेंस एब्यूज (मनसा) के तहत रविवार को मोटरसाइकिल राइड निकाली गई।
संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन और नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित भी इस राइड में शामिल रहे। दोनों अलग बाइक चलाते हुए देशनोक पहुंचे। रैली में 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 100 पुरुष और महिला राइडर्स शामिल रहे। उदयरामसर में हेमंत सिंह यादव और बिशना राम सियाग के नेतृत्व में इनका भव्य स्वागत किया गया। जहां से राइडर्स देशनोक पहुंचे तथा आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस राइड में रणबांकुरे क्लब ऑफ बुलेट्स, जावा और यजदी के राइडर शामिल रहे।
राइड को रवाना करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग को नशा मुक्त करने के लक्ष्य के साथ मनसा के पहले चरण में 23 मार्च तक जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसमें विभिन्न संस्थाओं और का सहयोग भी लिया जा रहा है। इसका उद्देश्य आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना और समाज को नशे के दंश से मुक्त करना है। इसी श्रंखला में यह राइड आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि मनसा के तहत 4 चरणों में पूरे साल गतिविधियां संचालित की जाएंगी। राइडर्स का नेतृत्व राजीव शर्मा, राघवेंद्र सिंह, मनीष और विश्वेंद्र सिंह ने किया।