मॉरीशस के अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल समारोह में डॉ. अर्पिता सम्मानित
विश्व की प्रभावशाली महिला में शामिल हुआ डॉ.गुप्ता का नाम
बीकानेर। मॉरीशस की इकोहम फाउंडेशन एवं ह्यूमन राइट ह्यूमनेट्री फेडरेशन NHRF की ओर से आयोजित अंतराष्ट्रीय समारोह मे बीकानेर की डॉ.अर्पिता गुप्ता को एक्सक्लूसिव एंड एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंस्पिरेशनल आइकन अवार्ड 2022 से नवाजा गया|
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विश्व की 100 प्रभावशाली महिलाओं को उनके उत्कर्ष कार्यों एवं असाधारण सेवाओं को ध्यान मे रख सम्मानित किया गया| यह सम्मान वर्चुअल सेरेमनी द्वारा दिया गया|
कार्यक्रम की आयोजक डॉ.अमीगाह पॉल ने कहा डॉ.गुप्ता जिस तरह से अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत इरादों के साथ विगत 10-12 वर्षों से समाज के हर वर्ग हर क्षेत्र के विकास एवं लोगों के छुपे हुनर को तराशने का निरंतर कार्य कर रही एवं समाज के हर वर्ग को पहचान दिला रही प्रश्नसनीय हैं | डॉ गुप्ता निजी स्तर पर निस्वार्थ भाव से संचालित संस्थान के माध्यम से समाज के पिछड़े वर्ग की महिलाओं एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, प्रशिक्षण, उनके स्वावलंबन के साथ आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है|
कार्यक्रम की शुरुआत में अमेरिका ग्रीस इंडोनेशिया के स्पीकर्स ने समाज में महिलाओं की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला| कार्यक्रम मे न्यूजीलैंड वियतनाम स्विट्जरलैंड मोरेको के आर्टिस्ट ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी |