ExclusiveIndiaPolitics

चुनाव परिणामों से खलबली: शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

0
(0)

नोयडा से पंकज सिंह ने इतिहास रचा*

*देश मे विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत का बनाया रिकार्ड*

*1 लाख 79 हज़ार वोटों से चुनाव जीते पंकज सिंह*

*रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं पंकज सिंह*

*अजित पवार का एक लाख 65 हज़ार का रिकॉर्ड टूटा*

*कायम है मोदी मैजिक: किसान आंदोलन, महंगाई और बेरोजगारी, सब पर पड़ गया भारी*

*मतगणना से मिल रहे रूझानों से गदगद हुए पीएम मोदी, शाम को बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को कर सकते हैं संबोधित*

*गरीबों को राशन, योगी का शासन, मोदी का भाषण, ऐसे BJP ने उत्तर प्रदेश में ध्वस्त किए सारे समीकरण?*

*पंजाब में आप की आंधी, चन्‍नी, सिद्धू, कैप्‍टन, प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्‍गज नेता भी उडे़,चार राज्यों में भाजपा को बहुमत, पंजाब में AAP, कांग्रेस साफ*

*भगवा रंग में नहाया यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, यूपी में योगी सरकार…जयकारों से गूंजा बीजेपी का लखनऊ मुख्यालय*

*मोबाइल रिपेयर शॉप चलाने वाले लाभ सिंह से हारे चरणजीत सिंह चन्नी, भदौर विधानसभा सीट पर आप का कब्जा, जनता ने काटी कन्नी*

*1* 37 साल बाद यूपी में रिपीट हो रही है सरकार, BJP ने तोड़ा कांग्रेस का रिकॉर्ड, कांग्रेस 1985 के बाद से ही सत्ता से बाहर
*2* मुनव्वर राणा के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, कहा था- योगी दोबारा बने सीएम तो छोड़ दूंगा यूपी
*3* 5 राज्यों में मिली करारी हार के बाद अब राहुल और प्रियंका गांधी पर उठने लगेगें बड़े सवाल
*4* उतराखंड:पूर्व सीएम हरीश रावत हारे, बेटी अनुपमा हरिद्वार ग्रामीण से जीतीं
*5* दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल हारे, BJP से टिकट न मिलने पर निर्दलीय लड़ा था चुनाव
*6* राकेश टिकैत अब ट्रैक्टर कहां ले जाएगा- यूपी चुनाव के नतीजे देख किसान नेता को ट्रोल कर रहे लोग
*7* 300 पार का दावा फुस्स, रैली में दिखी भीड़ लेकिन नहीं मिला वोट, सत्ता के संग्राम में कहां चूके अखिलेश?
*8* उत्तर प्रदेश में नया इतिहास रचा जा रहा है, जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर जताया भरोसा: BJP.
*9* कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद भी डूबी कैप्टन अमरिंदर की नैया
*10* आप की आंधी: पंजाब में कांग्रेस ने वह जमीन खो दी, जो उसने आपातकाल और 1984 के सिख दंगों के बाद भी बचाए रखी थी
*11* ‘नहीं जाएंगे मठ, 5 साल और बजाएंगे लट्ठ’; सोशल मीडिया में आई ऐसे और भी मजेदार मीम्स की बाढ़
*12* स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं मिलेगा जीत का ‘प्रसाद’, भाजपा का साथ छोड़ने वाले सारे दिग्गज नेता पीछे
*13* यूक्रेन को लड़ाकू विमान देना ‘भारी जोखिम भरा’, नाटो को अमेरिका ने आगाह किया, सूमी से 600 और भारतीय छात्रों को निकाला
*14* भारतीय महिला टीम को न्यूजीलैंड से मिली हार, लेकिन हरमनप्रीत ने खेली 71 रन की पारी
*15* पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से खुश हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 800 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है
*============================*

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हारे

सपा की पल्लवी पटेल ने विधानसभा चुनाव में दी मौर्य को शिकस्त, 7337 वोटों से चुनाव हारे केशव प्रसाद मौर्य, कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव हारे मौर्य
गोवा चुनाव में भाजपा ने 20 सीटें जीती, कांग्रेस ने 11, आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक ने 2-2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply