BikanerBusinessExclusive

3000 दुकानदारों को जोड़ेगा के डी होम डिलेवरी सर्विस

बीकानेर। केडी होम डिलेवरी सर्विस के ऑफिशियल एप की लॉचिंग आज जेएनवीसी स्थित अग्रवाल भवन में अतिथि डॉ हरप्रीत सिंह,व्यवसायी अशोक धारणिया व समाजसेवी रवि सोनी ने किया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि इस भागमभाग की जिन्दगी में होम डिलेवरी की इस तरह की विश्वसीय सेवा से न केवल ग्राहकों का काम आसान हो गया है। बल्कि लोगों को मिलने वाली त्वरित सुविधा से समय की बचत भी हो रही है। उपस्थित लोगों ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए केडी होम डिलेवरी सर्विस की टीम की सराहना की। साथ ही कोरोना काल के दौरान किये गये कार्यों व सर्विस को भी बेहतरीन बताया। कंपनी के सीईओ नितेश गोयल ने कहा कि जल्द ही यह सर्विस बीकानेर के अलावा अन्य शहरों में शुरू की जाएगी।

गोयल ने बताया कि एप के जरिये ग्राहक की ओर से ट्रोल फ्री नंबर फोन के आधे घंटे में सामान पहुंचाने की व्यवस्था है। नितेश का यह दावा है कि यह इंडिया की पहली ऐसी मोबाइल ऐप होगी,जो कि सिर्फ तीन आसान क्लिक करने से ही आपके ऑर्डर को बुक कर देगी। वर्तमान में बीकानेर शहर के करीब 480 दुकानदार इस सर्विस का फायदा उठा रहे है। हमारा उद्देश्य है की निकट भविष्य में ही बीकानेर शहर के करीब 3000 दुकानदारों को हमारी सर्विस के साथ जोड़ा जाएगा। इनमें सभी प्रकार की सब्जियां,दवाईयां,ग्रोसरी,खाद्य सामग्री,कोल्ड ड्रिग्स,ज्यूस,स्टेशनरी,लाइफ स्टाइल से संबंधित सामान की होम डिलेवरी की जाती है। इसमें ग्राहक की ओर से किसी दुकान विशेष में की गई शांपिग से लेकर किसी प्रकार के पार्सल की डिलेवरी शामिल है।गोयल ने बताया कि एप के जरिये उनकी कंपनी अनेक प्रकार के प्रोडेक्टस की होम डिलेवरी करती है। बिना कमीशन के टू व्हीलर डिलेवरी टीम के माध्यम से शॉपिग व पार्सल को ग्राहक के घर व दुकान तक पहुंचाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *