EducationExclusiveRajasthan

समायोजित कार्मिकों की अनुदानित संस्थाओं में नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवाएं

बीकानेर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुरानी पेंशन की बजट सत्र में घोषणा करने पर 5 मार्च 2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री निवास पर सांय 6 बजे राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान के प्रदेश स्तर से पंहुचे सात सौ समायोजित शिक्षाकर्मियों के साथ डा श्रीगोपाल बाहेती पूर्व विधायक पुष्कर के सानिध्य तथा नेतृत्व में आभार पत्र भेंट कर आभार प्रकट किया। जिसमें उनको प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया तो मुख्यमंत्री ने साफा वापस बुगालिया को यह कहकर पहना दिया कि ये मेरे द्वारा आपके लिए आप इसके लायक है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुदानित संस्थाओं में नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवाने का आग्रह किया गया। इस पर मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक रूप से मुस्कुरा कर पीठ थपथपाकर कहा कि सब अच्छा होगा ।

प्रदेश स्तरीय आभार कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया, प्रदेश महामंत्री शिव शंकर नागदा, प्रदेश संरक्षक फैरु सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष (महाविद्यालय) डॉ हुकुम सिंह, कोर्डिनेटर (महाविद्यालय) प्रोफेसर सुनिता पालावत, महाविद्यालय प्रतिनिधि प्रोफेसर शिव सिंह दुलावत, प्रदेश सभाध्यक्ष भवानी सिंह शेखावत, विधी समिति अध्यक्ष एम के मालू , प्रदेश संगठन महामंत्री मनोहर सिंह पातावत , प्रदेश सचिव महेश सिंह झाला, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष डॉ प्रभा पारीक, प्रदेश संयोजक अजय पंवार, प्रदेश महिला मंत्री श्रीमती प्रेम सोहू ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नत्थू सिंह चौहान सुधीर नारायण कौशिक, सुलोचना, जगदीश झुरियां, राजकुमार तिवारी, घनश्याम शांडिल्य, मांगीलाल जाखड़, डा एस के अग्रवाल, महावीर सिंह शेखावत, देवराज सैन , भरतपुर जिला अध्यक्ष ओमपाल सिंह, नागौर जिला अध्यक्ष हरीश सोनी , चूरू जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राठौड़, झुंझुनू जिला अध्यक्ष महावीर सिंह किशनावत, झालावाड़ जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, कोटा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, जोधपुर जिला अध्यक्ष निशी राठौड़ श्री गंगानगर जिला मंत्री प्रताप सिंह, बीकानेर जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना, जयपुर जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह शेखावत अजमेर जिला अध्यक्ष चिरंजीलाल शर्मा , डूंगरपुर जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा तथा चूरू , हनुमान गढ, गंगानगर, सीकर , झुंझुनू जयपुर , अजमेर, उदयपुर, पाली , नागौर, जालौर, झालावाड़, श्री डूंगरपुर , जोधपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ तथा राजस्थान के कोने कोने से समायोजित शिक्षाकर्मियों ने पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया।
‌प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया तथा प्रदेश कार्यकारिणी ने सभी उपस्थित साथियों को कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *